Current Affairs


pm-narendra-modi-to-soon-launch-smart-card-for-40-crore-unorganised-workers
  • संयुक्त अरब अमीरात की वह कंपनी जो 10 फरवरी 2016 को भारत के पेट्रोलियम स्टोरेज में कच्चे तेल को संग्रहित करने के लिए सहमत हुई- आबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी
  • मुकेश बंसल को 10 फरवरी 2016 को जिस कंपनी के कॉमर्स और एडवरटाइजिंग बिजनेस विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दिया- फ्लिप्कार्ट
  • 10 फरवरी 2016 को प्रसिद्ध बांग्ला फिल्म निदेशक अरबिंदो मुखर्जी का निधन हो गया.  उनकी चर्चित बांग्ला फिल्म- निशि पदमा
  • 40 करोड़ असंगठित मजदूरों को विभिन्न् सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस योजना की शुरूआत करेंगे- स्मार्ट कार्ड योजना
  • उत्तराखंड सरकार ने जिस पशु को हिंसक पशु की श्रेणी में रखने की घोषणा की-जंगली सुअर
  • नाटो ने 10 फरवरी 2016 को साइबर डिफेंस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु जिस अन्तरराष्ट्रीय समूह के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये- यूरोपियन यूनियन
  • सियाचिन दुर्घटना में घायल लांस नायक हनुमंतप्पा का 11 फरवरी 2016 को दिल्ली के आरआर अस्पताल में निधन हो गया. वे जिस राज्य के मूल निवासी थे– कर्नाटक
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा जिस जगह 13 से 18 फरवरी, 2016 तक ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह मनाया जायेगा- मुंबई
  • 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से प्रारंभ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना को  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फरवरी 2016 को जितने अतिरिक्त जिलों में विस्तारित करने की घोषणा की- 61
  • आईटीसी ने 10 फरवरी 2016 को जिस राज्य में 3000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की- पश्चिम बंगाल
  • 10 फरवरी 2016 को भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में जिस व्यक्ति को नियुक्त किया गया- हरिंदर सिद्धू
  • 11 फरवरी 2016 को डायरेक्ट मार्केटिंग एसोसिएसन ऑफ़ इन्डिया की ओर से जिस व्यक्ति को मर्केटर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया-  आशीष चोपड़ा
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिसकी अध्यक्षता में स्थापित कार्यदल द्वारा तैयार की गयी भारत में ब्याज दर विकल्प सम्बन्धी रिपोर्ट जारी की- पी जी आप्टे
  • जिस संगठन/संस्था के वैज्ञानिकों ने फरवरी 2016 में नई आकाशगंगाओं की खोज की घोषणा की- कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्टियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
  • यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल घोषित यह स्थल वर्ष 2016 के फ़रवरी माह में तब चर्चा में आया जब इसके विद्युतीकरण की घोषणा की  गई – एलीफेंटा आइलैंड
  • जिस प्रदेश की विधानसभा में 27758 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पास हुआ-यूपी      
  • वह देश जो भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करेगा- यूएई
  • जिस सोशल साईट ने भारत में “फ्री बेसिक्स” कार्यक्रम बंद कियाफेसबुक  
  • ऑड-ईवन पार्ट-2 जब से लागू होगा –15-30 अप्रैल

 Daily quiz:11  February 2016

Question #1: संयुक्त अरब अमीरात की कौन सी कंपनी 10 फरवरी 2016 को भारत के पेट्रोलियम स्टोरेज में कच्चे तेल को संग्रहित करने पर सहमत हुई ?

Question #2: कॉरपोरेट जगत के मुकेश बंसल ने 10 फरवरी 2016 को किस कंपनी के कॉमर्स और एडवरटाइजिंग बिजनेस विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दिया ?

Question #3: 40 करोड़ असंगठित मजदूरों को विभिन्‍न सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस योजना की शुरूआत करेंगे?

Question #4: उत्तराखंड सरकार ने किस पशु को हिंसक पशु की श्रेणी में रखने की घोषणा की ?

Question #5: केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा निम्न में से किस जगह 13 से 18 फरवरी, 2016 तक ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह मनाया जायेगा?

Question #6: 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से प्रारंभ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फरवरी 2016 को निम्न में से कितने अतिरिक्त जिलों में विस्तारित करने की घोषणा की?

Question #7: आईटीसी ने 10 फरवरी 2016 को निम्न में से किस राज्य में 3000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की ?

Question #8: निम्न में से किसे 10 फरवरी 2016 को भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया?

Question #9: भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 फरवरी 2016 को किसकी अध्यक्षता में स्थापित कार्यदल द्वारा तैयार की गयी भारत में ब्याज दर विकल्प सम्बन्धी रिपोर्ट जारी की?

Question #10: निम्न में से किस संगठन/संस्था के वैज्ञानिकों ने फरवरी 2016 में नई आकाशगंगाओं की खोज की घोषणा की?