नये साल 2016 से लागू हो गये ये 10 नियम


➨ नये साल 2016 से लागू हो गये ये 10 नियम
.
अब 1 जनवरी, 2016 से –
.
1. तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों की भर्तियों में इंटरव्यू नहीं होगा। इसके लिए केवल मेरिट को ही आधार माना जायेगा।

2. 10 लाख रुपए की सालाना आय वालों को एलपीजी गैस की सब्सिडी नहीं मि‍लेगी।

3. बातचीत के दौरान आपकी कॉल बीच में ही कट जाती है तो आपके मोबाइल ऑपरेटर पर प्रति कॉल ड्रॉप 1 रुपए का जुर्माना होगा।

4. एक रुपये के नोट की वापसी की जा रही है।

5. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी गाड़ियों पर ऑड इवन फॉर्मूले का ट्रायल से शुरू हो गया है। फिलहाल यह 15 तारीख तक फॉर्मूला लागू किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण में सफल रहने पर इसे आगे भी लागू किया जाएगा।

6. सुप्रीम कोर्ट ने दि‍ल्ली में मार्च 2016 तक 2000 सीसी से ज्यादा इंजन वाली कारों की रजि‍स्ट्री और नई डीजल कारों को बेचने पर रोक लगा दी है।

7. कैश कार्ड या प्री-पेड कार्ड से साल में 50 हजार रुपए से ज्यादा की खरीदारी पर भी अब पैन कार्ड नंबर देना जरूरी होगा।

8. देश में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए 2 लाख रुपए से ज्यादा के किसी भी सामान की खरीद और बिक्री पर पैन कार्ड का नंबर देना जरूरी होगा।

9. ब्रिटेन भारत को दी जाने वाली वित्तीय सहायता पूरी तरह बंद कर देगा।

10. EPFO अकाउंट होल्डर्स के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) अब जरूरी हो गया है।