कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी ( Khirodhar Choudhary )

Electrical Engineering Technician ( Khirodhar Choudhary )

कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी
कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी ट्रेड आईटीआई में काफी अच्छी मानी जाती है. और इससे संबंधित काफी सरकारी नौकरियां भी निकलती है और अगर आपने इस ट्रेड से डिप्लोमा किया है तो आप प्राइवेट नौकरी भी पा सकते हैं. जो जो विद्यार्थी कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई कर रहा है या जिसने अभी अपनी पढ़ाई पूरी की है उसके लिए आज इस पोस्ट में हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो कि उस विद्यार्थी के लिए काफी फायदेमंद होगी. अगर आपको यह कंप्यूटर की जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.


1. वह सॉफ्टवेयर टूल जो इसके प्रयोक्ताओं को कंप्यूटर से विभिन्न कार्यों के लिए इंटरेस्ट करने की सुविधा प्रदान करता है एप्लीकेशन कहलाता है.
2. तत्वों के भौतिक व्यवस्था को हम फॉर्मेट कहते हैं.
3. नेटवर्क वैध प्रयोक्ताओं को हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एवं डाटा देता है.
4. OS की एक समय में एक से ज्यादा एप्लीकेशनों को रन करने की क्षमता को मल्टीटास्किंग कहते हैं
5. यदि आपने कोई मीनू खोला है और फिर आप कोई ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करना चाहते तो मीनू टाइटल को फिर से क्लिक करें या मीनू को बंद करने के लिए इस्केप बटन को दबाएं
6. दूरसंचार उपकरण का उदाहरण मॉडेम है.
7. वह संख्या पद्धति जिसमें सिर्फ दो अंको की सहायता से सभी डाटा को दिखाया जाता है उसे बाइनरी कहलाता है.
8. कंप्यूटर में सूचना डिजिटल डाटा के रूप में सेट होती है.
9. कंप्यूटर प्रोग्राम उच्च स्तरीय प्रोग्राम भाषा में लिखे जाते हैं उसे लोगों द्वारा पढ़ा जाने वाला वर्जन सोर्स कोड कहलाता है.
10. बिना केवल प्रयुक्त किए नेटवर्क को कनेक्ट करने वाली डिवाइस को वायरलेस कहते हैं.
11. प्रोसेसर में कंट्रोल यूनिट और अंकगणितीय तार्किक यूनिट का समावेश है.
12. स्क्रीन को होल्ड करने वाला इक्वीपेमेंट मॉनिटर है.
13. 8 बिट्स के ग्रुप को वाइट कहते हैं
14. आउटपुट जो प्रोसेसर को देता है.
15. एक ही समय में कई प्रोग्राम खोले जा सकते हैं परंतु केवल एक ही प्रोग्राम एक्टिव हो सकता है
16. CD-RW मैं राइट किया जाता है लेकिन CD-ROM मैं केवल रीड किया जाता है
17. कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट और आउटपुट डिवाइसों को डिफाइन करने के लिए हार्डवेयर शब्द का प्रयोग किया जाता है.
18. कंप्यूटर सिस्टम का वह भाग जिसे कोई छू सकता है वह हार्डवेयर है.
19. हाइरार्किकल स्ट्रक्चर बनाते हुए फोल्डर में सब फोल्डर नामक अन्य फोल्डर रह सकते हैं
20. यदि कोई प्रयोक्ता CPU में उपलब्ध जानकारी को तुरंत प्राप्त करना चाहे तो इसे RAM में स्टोर किया जाता है.
21. किसी टास्क को पूरा करने के लिए स्टेप बाय स्टेप कार्य एल्गोरिथम सेट कहलाता है .
22. मीनू में ऐसी कमांड होती है दिनेश सिलेक्ट किया जा सकता है.
23. इंटरनेट कनेक्टिविटी का उदाहरण है.
24. आसानी से समझे जाने वाले इंस्ट्रक्शन को यूजर फ्रेंडली कहते हैं.
25. जंक ईमेल को स्पैम भी कहा जाता है.
26. वर्ल्ड प्रोग्राम विंडो के घटकों में मुख्य यह शामिल होते हैं- टाइटल बार, रिबन, स्टेटस बार, व्यूज और डाक्यूमेंट वोर्कस्पेस
27. ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्यत बिहाइंड द सीन डिटेल्स का ध्यान रखता है और हार्डवेयर को मैनेज करता है.
28. किसी डॉक्यूमेंट को एडिट करने का अर्थ इसके मौजूदा कंटेंट में परिवर्तन करना.
29. वायरस हमेशा कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार किया जाता है
30. किसी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट कॉल करते समय माउस बटन को नीचे होल्ड करने की प्रक्रिया को ड्रैगिंग कहते हैं.
31. डेटाबेस टेबल में रिकॉर्ड की सीरीज के रूप में इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर्ड डाटा का एक कलेक्शन है.
32. कंप्यूटर लॉजिकल ऑपरेशन ALU करता है.
33. डिटेक्टर पद का इनपुट आई.एफ. है
34. वर्कशीट में कॉलम और रो के इंटरसेक्शन को सेल कहते हैं
35. कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को सूचना में परिवर्तित करके उसे प्रोसेस करता है.
36. CDs आकार गोल होता है.
37. CPU में एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट होता है
38. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक प्रयोजन डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है.
39. यदि हम यह चाहते हैं कि स्लाइड विनिर्दिष्ट समय के बाद ऑटोमेटिकली आगे जाए तो एनिमेशन के टैब में इस स्लाइड ग्रुप के ट्रांजिशन में ऑटोमेटिकली आफ्टर चेक बॉक्स पर क्लिक करें .
40. फ्लॉपी डिस्क में डाटा ट्रैक्स नामक रिंग्स पर रिकॉर्ड किया जाता है.